Read in App


• Wed, 8 Nov 2023 12:33 pm IST


बदरीनाथ धाम पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, देश की खुशहाली की कामना की


उत्तराखंड:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बदरीविशाल के दरबार में पहुंची हैं. बदरीनाथ के आर्मी हेलीपैड से राष्ट्रपति मंदिर पहुंचीं. बदरी केदार मंदिर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने धाम में राष्ट्रपति का स्वागत और अभिनंदन किया. बदरीनाथ मंदिर में राष्ट्रपति पूजा पाठ कर रही हैं. बदरीनाथ में इन दिनों तापमान काफी नीचे आ गया है. सुबह शाम और रात में तापमान माइनस में चला जा रहा है.आज गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बदरीनाथ धाम में दर्शन पूजन के बाद श्रीनगर गढ़वाल पहुंचेंगी. राष्ट्रपति गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. इससे पहले मंगलवार को वो गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GB Pant University of Agriculture and Technology) के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई थीं. पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के बाद राष्ट्रपति देहरादून पहुंची थीं.