उत्तराखंड में रोडवेज कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। नए साल से पहले ही उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों की मांग को सरकार द्वारा पूरा कर दिया गया है। रोडवेज कर्मचारियों को 11 फीसदी DA का लाभ देने के आदेश हो गए हैं। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ एक नवंबर से मिलेगा। इस फैसले का फायदा तीन हजार नियमित कर्मचारियों को मिलेगा। आपको बता दें कि पहले भी राज्य सरकार ने कर्मचारियों को 11 फीसदी महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी किया था। ये भत्ता जुलाई से बढ़ाया जाना था। अब रोडवेज में ये आदेश अभी तक लागू नहीं हो पाया था। इस वजह से रोडवेज कर्मिचारी गुस्साए हुए थे। अलग अलग यूनियनों द्वारा डीए का आदेश लागू करने के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाया जा रहा था। आखिरकार प्रबंधन ने डीए की फाइल निगम बोर्ड अध्यक्ष को भेजी।