केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यूपी चुनाव को लेकर एक बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस को निशाने पर लिया है. सिंह ने अखिलेश द्वारा जिन्ना से पटेल की तुलना करने को 'दुर्भाग्य' बताया और इसे 'तुष्टिकरण की राजनीति' करार दिया है. सिंह ने कहा, "अखिलेश का यूपी में सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्हें खुद पर भरोसा नहीं है तो अपने पिता को खड़ा कर दिया है."
•