फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेता समिति के पदाधिकारियों ने जीवनी माई धर्मशाला में एक बैठक की। इसमें सब्जी विक्रेताओं ने नगर क्षेत्र में संचालित सब्जी की दुकानें बंद कर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ रैली निकाली। कहा कि जीवनी माई रोड पर दुकानें लगाने की अनुमति नहीं देने पर सब्जी विक्रेताओं में आक्रोश है।
आपको बता दे, सोमवार को समिति अध्यक्ष राजू गुप्ता के नेतृत्व में सब्जी विक्रेता आश्रम परिसर में एकत्रित हुए। गुस्साए विक्रेताओं ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि एक वर्ष से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अभी तक नगर निगम ने सब्जी विक्रेताओं को उनके मूलभूत स्थान जीवनी माई रोड पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी है। सब्जी विक्रेताओं के पास जगह नहीं होने से वे बेरोजगार हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फेरी नीति का भी निगम अनुपालन नहीं कर रहा है, जिसका खामियाजा सब्जी विक्रेताओं को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में मंगलवार को भी सब्जी मंडी बंद रहेगी। इसके साथ ही सब्जी विक्रेता मंगलवार को रायवाला में आयोजित मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कार्यक्रम में शिरकत कर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे।