दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी वाहन चालकों को रविवार को डेढ़ महीने के अंदर महंगाई का तीसरा झटका लगा है। दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 2.28 रुपये और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में 2.56 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है।अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 52.04 रुपये प्रति किलो और अन्य तीनों जगहों पर 58.58 रुपये प्रति किलो हो गई है। नई कीमतें रविवार सुबह छह बजे से प्रभाव में आ गई हैं। पिछले 45 दिनों में सीएनजी की कीमतों में तीसरी बार इजाफा हुआ है।