Read in App


• Tue, 13 Feb 2024 3:20 pm IST


ढुंगीधार में सीवरेज के पानी से निजात दिलाने की गुहार


नई टिहरी। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में अधिकांश शिकायतें पेयजल, मुआवजा भुगतान न होने से संबंधी दर्ज हुई। डीएम ने अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में पूरा कर समर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। ढुंगीधार क्षेत्र के लोगों ने सीवरेज के पानी से निजात दिलाने की मांग की। सिरोला के ग्रामीणों ने पुरानी पेयजल लाइन के पाइप खराब होने पर गांव को लक्षमोली हाडिम की धार पेयजल योजना से जोड़ने की मांग करने पर ईई जल संस्थान देवप्रयाग को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। कंडीसौड़ नकोट के बेतालू ने एनएच-94 बनने के दौरान उनके पेड़ों को हुई क्षति का मुआवजा देने की मांग उठाने पर एसडीएम को सात दिन में समस्या का निस्तारण करने को कहा गया। इस मौके पर जिला सेवा योजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, मत्स्य अधिकारी गरिमा मिश्रा, आबकार अधिकारी कैलाश बिंजौला, डीएसओ अरुण वर्मा, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, ईई पुनर्वास धीरेंद्र सिंह नेगी और ईई जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज आदि मौजूद थे।