Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 15 May 2023 6:12 pm IST


चित्रकला में काजल ने मारी बाजी


पौड़ी : राजकीय महाविद्यालय पाबौ में वसुधैव कुटुंबकम् पृथ्वी ही परिवार है कि थीम पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में काजल व निबंध में नि​किता प्रथम रहीं।सोमवार को महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा ने किया। कहा कि पृथ्वी एक परिवार है, हमें पृथ्वी को जलवायु परिवर्तन से बचाने के लिए कार्य करने की जरूरत है। इस दौरान जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता, स्वच्छता, नदी के घाटों की साफ-सफाई एवं जल स्रोतों के पुनरुद्धार आदि विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता हुई। जिसमें छात्रा काजल प्रथम पर स्थान पर रही। जबकि सानिया द्वितीय और साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार रचना को मिला। निबंध प्रतियोगिता में निकिता प्रथम, साक्षी ढौंडियाल द्वितीय व काजल तृतीय रहीं। जबकि करिश्मा रावत को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के नोडल अ​धिकारी डा. मुकेश शाह ने किया। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. रजनी बाला, डा. गणेश चन्द, डा. तनुजा रावत, डा.अनिल शाह, डा. सुनीता चौहान आदि मौजूद रहे ।