Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Sep 2021 9:35 am IST


अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी को संतो ने दी श्रद्धांजलि


हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद द्वारा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के ब्रह्मलीन अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी गई। उत्तरी हरिद्वार स्थित श्री अग्रेसन आश्रम में आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए निर्मल पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह ने कहा कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरि इतने कमजोर नहीं थे जो उनकी मृत्यु इस प्रकार हो। जो दिख रहा है वह है नहीं और जो है वह दिख नहीं रहा। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहते हुए सभी को साथ लेकर चले। सभी को एक समान जुटकर कुंभ का सफल संचालन किया। निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर ललितानन्द गिरी ने कहा कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरि जीवट व्यक्तितत्व के धनी थे। उन्होंने जो कहा वो किया। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी धार्मिक परंपराओं को जीवित रखा। महामंडलेश्वर डा. प्रेमानंद ने कहा श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु जिन परिस्थितियों में हुई है वह सबको चैंकाने वाली है। श्रीमहंत विष्णु दास ने विश्वास जताया कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मौत का रहस्य सीबीआई जल्द खोलेगी। महंत रविंद्र शास्त्री, बाबा हठयोगी, महंत दिनेश दास, आचार्य पुष्पेंद्र पुरी,महंत प्रहलाद दास, स्वामी प्रकाशानंद, महंत प्रेमदास, महंत दुर्गादास, महंत मनसा दास, महंत देवआनंद आदि ने भी श्रद्धाजंलि दी। सभा का संचालन विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने किया। कार्यक्रम संयोजक प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख राकेश बजरंगी, आरएसएस के जिला संचालक रोहिताश चैहान, रमेश उपाध्याय, अनिल गुप्ता, डॉ. रतनलाल, अमित शर्मा, पंकज चैहान, वीर सेन मानव, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख मयंक चैहान, सतीश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, तरुण नैय्यर, पार्षद अनिल मिश्रा आदि शामिल रहे।