Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Jan 2023 5:03 pm IST


समय से बिजली का बिल न मिलने पर लोगों ने प्रदर्शन किया


चंपावत :  ऊर्जा निगम की ओर से बगैर रिडिंग लिए और समय से बिजली का बिल न देने पर लोगों ने निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।रामलीला मैदान में नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता पर लोगों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग समय से बिल नहीं दे रहा है। जिससे बाद में ब्याज सहित बिजली का बिल देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग घरों में बिल बगैर रिडिंग के भी दिए जा रहे हैं। कहा कि पहले तो ऊर्जा निगम रिडिंग लेकर समय से बिलों को समय से दे, इसके अलावा शिविर लगाकर समस्याओं को समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर समस्याओं का जल्द समाधान न हुआ तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ऊर्जा निगम के अभियंता ललित बिष्ट ने कहा कि टीडीएस कंपनी बिलों का वितरण किया जाता है। इनकी ढीली कार्य प्रणाली से परेशानियां हो रही है। इनको जल्द ही नोटिस दिया जा रहा है। इस मौके पर प्रहलाद सिंह मेहता, सचिन जोशी, राजू गड़कोटी, मुकेश साह, आलम बिष्ट, दीपक सुतेड़ी, दीप जोशी, गिरीश राय आदि मौजूद रहे।