Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Sep 2021 11:22 am IST


पुलिस संस्कृति संरक्षण व पलायन रोकने में भी करेगी मदद


जनपद में पुलिस अब अपराध रोकने के लिए ही नहीं, बल्कि सीमांत गांवों में पलायन रोकने व संस्कृति संरक्षण के लिए भी आगे आई है। पुलिस इन गांवों के लिए विकास मेले का आयोजन कराने जा रही है। मेले में गांवों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही यहां के उत्पादों के लिए बाजार भी उपलब्ध कराएगी। पुलिस विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। जनपद के सीमांत गांव झाला, हर्षिल, मुखबा, सुकी, पुराली, जसपुर, बगोरी व धराली के लिए पुलिस विकास मेला आयोजित कराने जा रही है। मेले में जहां इन गांवों की संस्कृति की झलक देने को मिलेगी, वहीं इन गांवों के स्थानीय उत्पादों को भी बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। मेले में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टाल भी लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से सीमांत गांवों के ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी भी दी जाएगी। इसके अलावा मेले के दौरान ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया मेले का उद्देश्य गांवों से पलायन रोकना व गांवों की संस्कृति का संरक्षण करना है। एसपी मिश्रा ने कहा कि नवरात्र के बाद हर्षिल में दो दिवसीय मेला आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए पुलिस ने तैयारियां शुुरू कर दी है। मेले को भव्य रूप दिया जाएगा।