हल्द्वानी। नगर निगम ने जेल रोड चौराहे पर एक दुकानदार को फायदा पहुंचाने के लिए सीढ़ी का स्थान बदल दिया। साथ ही सीढ़ी की जद में आ रहे ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया।
मार्च 2018 में हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति ने नगर आयुक्त, जिला विकास प्राधिकरण और डीएम से शिकायत की थी कि जेल रोड चौराहे पर स्थित नगर निगम की दुकान संख्या 32 ए के बगल से जा रही सीढ़ी को तोड़कर सीढ़ी की जगह को भी दुकान में शामिल कर लिया है। जो नगर निगम के किराए की शर्तों का उल्लंघन हैं।