Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Dec 2021 10:53 am IST


परंपराओं को बचाने के लिए बांटे पौराणिक वाद्य यंत्र


टिहरी: ढोल सागर सांस्कृतिक कार्यक्रम में टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी ने लोक संस्कृति के संरक्षण व लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए चंबा ब्लाक के 45 गांवों के पारंपरिक ढोल वादकों को ढोल-दमाऊं वितरित किए। चंबा और जाखणीधार ब्लाक के 16 वाद्य यंत्र वादकों को मशकबीन दिए गए। इस मौके पर विधायक डा. नेगी ने कहा कि संस्कृति व परंपराओं को बचाने के लिए निजी संसाधनों से पौराणिक वाद्य यंत्रों को बांटने का काम किया गया है। ढोल-दमाऊं व मशकबीन हमारी परंपरा और स्थानीय आराध्य देवताओं के प्रतीक का द्योतक है। लोक गायक प्रीतम भरतवाण ने कहा कि ढोल-दमाऊं शिव के प्रतीक हैं।