Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Jan 2023 2:30 pm IST


जल्द बनेगा सेमा-विराणगांव-जाखाल मोटर मार्ग, विधायक भरत चौधरी ने किया भूमि पूजन


रुद्रप्रयाग : विधायक भरत सिंह चौधरी ने सेमा-विराणगांव-जाखाल मोटर मार्ग का भूमि पूजन किया. जिसके बाद सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया. इस सड़क का निर्माण राज्य योजना के अंतर्गत किया जा रहा है. 5 किमी लंबी सड़क का निर्माण ₹1 करोड़ 43 लाख की लागत से किया जाएगा. वहीं, सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर क्षेत्रीय जनता ने ढोल-दमाऊ और फूल मालाओं से विधायक भरत सिंह चौधरी का स्वागत किया और चांदी का मुकुट पहनाया.रुद्रप्रयाग जिले के भरदार क्षेत्र के अंतर्गत लंबे समय से सेमा, लड़ियासु, विराणगांव, जाखाल के ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे थे. सड़क के अभाव में स्थानीय जनता को 3 से 4 किमी पैदल चलना पड़ता था. जिससे बुजुर्गों, गर्भवती और बच्चों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता था. इसको लेकर 2021 में क्षेत्र की जनता ने सड़क के लिए जन आंदोलन भी किया था.उस समय आंदोलन समाप्त कराते हुए विधायक भरत सिंह चौधरी ने लोगों को आश्वस्त किया था कि वो सड़क का निर्माण कराएंगे. साल 2022 में सड़क को स्वीकृति प्रदान हुई और सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया. सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने पर ग्राम प्रधान शशि नौटियाल ने विधायक भरत चौधरी एवं सरकार का समस्त क्षेत्र वासियों की ओर से धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा लंबे संघर्ष के परिणाम स्वरूप सड़क की मांग पूरी हुई है. अब जाकर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है.