Read in App


• Fri, 29 Sep 2023 8:30 am IST


एसएसबी के आठ सदस्यीय दल ने फतह की रुद्रगैरा पर्वत चोटी, भवाली के सुबोध भी रहे शामिल


 एसएसबी के अभियान में शामिल आठ सदस्यीय दल ने 5819 मीटर ऊंचाई पर स्थित माउंट रुद्रगैरा पर्वत श्रृंखला पर फतेह हासिल कर तिरंगा फहराया। अभियान दल का नेतृत्व भवाली निवासी फील्ड अफसर सुबोध चंदोला(53) ने किया। भारतीय पुलिस पदक व गृह मंत्री पदक से सम्मानित सुबोध इससे पहले एवरेस्ट, कॉमेट, सतोपंथ, अभिगामीन, गंगोत्री वन, भगीरथी टू, त्रिशूल सहित विभिन्न पर्वत पर तिरंगा फहरा चुके हैं।अभियान के तहत कुल 29 सदस्यीय आरोहण दल में से 20 से ज्यादा ट्रेनी रुद्रगैरा स्थित बेस कैंप में रुके, जहां से आठ पर्वतारोहियों ने आगे का सफर तय किया। अभियान के तहत 14 सितंबर को बेस कैंप से रवाना होने के बाद 22 सितंबर सुबह साढ़े 10 बजे दल ने रुद्रगैरा पर्वत चोटी पर झंडा फहराया। इसके बाद 22 सितंबर की देर शाम रुद्रगैरा बेस कैंप वापस पहुंचा और 27 सितंबर को गंगोत्री वापस पहुंचा।