Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 May 2023 5:00 pm IST

नेशनल

अजब-गजब मामला : कार गुरुग्राम में, मालिक गोवा में और यूपी के बरेली में कट गया 54 हजार रुपये का चालान...


यूपी के बरेली से चालान काटने का एक अनोखा ही मामला सामने आया है। जहां ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर आंखें बंदकर धड़ाधड़ वाहन के चालान कर दिया। 

दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसी कार का 54 हजार रुपये का चालान कर दिया है, जो बरेली में है ही नहीं। कार स्वामी ने एसएसपी और एसपी ट्रैफिक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। शहर के तिरुपति विहार नेकपुर निवासी विवेक मिश्रा एक कंपनी में प्रबंधक हैं। यातायात नियमों के उल्लंघन में उनकी कार का 14 मई को 54 हजार रुपये का चालान कर दिया गया है। 

विवेक के पास जब कार के चालान का मैसेज आया तो दंग रह गए। विवेक का कहना है कि 14 मई को उनकी कार गुरुग्राम में थी। वह गोवा में थे। फिर बरेली में कार का चालान कैसे कर दिया गया। उनका चालान शहर के आयूब खां चौराहे पर हुआ है। 

हालांकि, एसएसपी और एसपी ट्रैफिक से शिकायत करने के साथ पीड़ित विवेक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है। आरोप है कि, किसी ने ट्रैफिक पुलिस से मिलकर एडिट करके उनकी कार की वीडियो तैयार की, और रंजिशन भारी भरकम चालान कराया है।