Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Apr 2022 10:00 am IST


तहसीलदार कोठियाल ने किया सस्ते गले की दुकान का निरीक्षण


पौड़ी:  तहसीलदार पौड़ी सुशीला कोठियाल द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओजली और सस्ते गले की दुकान का स्थलीय निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्हें मिड डे मील के तहत बच्चों को दिए जाने वाले राशन की गुणवत्ता और मैन्यू के तहत बनाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता सही नहीं मिली। तहसीलदार ने बताया कि रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है।सोमवार को तहसीलदार ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओजली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार ने बच्चों से खानपान के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि बच्चों को कई दिनों से लगातार केवल खिचड़ी ही खिलाई जा रही है। साथ ही संबंधित राशन पंजिका सत्यापित नहीं पाई गई। मिड डे मील में मानक के अनुरूप जो चावल निर्धारित किए गए हैं। उसके विपरीत कम गुणवत्ता के चावल पाए गए।तहसीलदार ने बताया कि रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है।