Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 6:20 pm IST


लोक कलाकारों ने की आर्थिक सहायता देने की मांग


पौड़ी-हिमालय कलाकार कल्याण समिति ने संस्कृति के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोक कलाकारों को आर्थिक सहायता देने की मांग उठाई है। समिति ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर जल्द ही समस्याएं हल करने की मांग की है। सीएम को भेजे गए ज्ञापन में हुड़कावादक भक्ति शाह, किशोर कुमार, जयश्री आदि ने कहा है लोक कलाकार संस्कृति को बचाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं, लेकिन कोविड के चलते लोक कलाकारों का जीवन संकट में आ गया है। कहा कि मंचीय कार्यक्रमों से ही लोक कलाकारों की आजीविका चलती है। कोरोना कर्फ्यू के चलते लोक कलाकारों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। कहा कि अभी जारी की गई एसओपी में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन बंद रखे गए हैं, जिससे लोक कलाकारों को परेशानियां हो रही है। उन्होंने सीएम से लोक कलाकारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में धीरज, काजल, नवीन कुमार, सुनील, अनिरूद्ध, दिगंबर धीमान, नरेंद्र धीमान, योगंबर पोली आदि शामिल थे।