Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 20 Dec 2022 2:28 pm IST


पिथौरागढ़ में नेपाल की ओर से पत्थरबाजी पर बोले CM धामी, रोटी बेटी के रिश्ते को उकसा रहे कुछ लोग


देहरादूनः पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में नेपाल की ओर से पत्थरबाजी का सिलसिला जारी है. मामला काली नदी पर चल रहे तटबंध निर्माण से जुड़ा है. जिसे लेकर भारत और नेपाल के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना बयान दिया है. उनका कहना है कि कुछ लोग भारत और नेपाल के बीच रोटी-बेटी की संबंधों को उकसाने का काम कर रहे हैं. बता दें, कि बीती 4 दिसंबर को भी पिथौरागढ़ के धारचूला में काली नदी में चैनेलाइज कर रहे भारतीय मजदूरों पर नेपाली नागरिकों ने पथराव किया. जिसमें एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. यहां मजदूर झूलाघाट के पास काली नदी में चैनलाइज का काम कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक धारचूला क्षेत्र में ये पत्थरबाजी हुई. यहां काली नदी पर तटबंध निर्माण चल रहा था. जिसको लेकर ये विवाद बताया जा रहा है. इस निर्माण का नेपाली नागरिक विरोध कर रहे थे.