Read in App


• Fri, 12 Jul 2024 5:03 pm IST


पेयजल संकट को लेकर व्यापारियों ने किए बाजार बंद


बड़कोट नगर पालिका में भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने शुक्रवार को बाजार बंद रखकर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाई। प्रदर्शनकारियों ने रामलीला मैदान से तहसील परिसर तक ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। साथ ही उपजिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर पेयजल पंपिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग की।
बड़कोट में पानी के लिए लोग भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को नगरवासियों ने रामलीला मैदान पर एकत्रित होकर यहां से ढ़ोल नगाड़ों के साथ नगर क्षेत्र में जुलूस निकाला। जुलूस तहसील परिसर में पहुंचा जहां जनसभा कर लोगों ने सरकार से जल्द पेयजल योजना के वित्तीय स्वीकृति की पुरजोर मांग की। साथ ही इस मौके पर एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र लिखते हुए मुख्यमंत्री व शासन में वार्ता कर जल्द निस्तारण की मांग की। बड़कोट में पेयजल के लिए बीती 6 जून से आंदोलन जारी है। गत 6 जुलाई शनिवार से भूख हड़ताल पर बैठे हिन्दू जागृति संगठन अध्यक्ष महंत केशवगिरि महाराज को प्रशासन ने गुरुवार को जबरन उठा लिया। अब गुरुवार से समाजसेवी पूर्ण सिंह रावत भूख हड़ताल पर बैठे है। जुलूस प्रदर्शन में जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, समाजसेवी अजय रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत, प्रवीन सिंह, केदार सिंह, राजाराम जगूड़ी, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, गजेंद्र राणा, आराधना, विजय रावत भक्त, अजय सिंह बाडिया, राजेश नेगी, दीपेंद्र मिश्रवाण, पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत, ताजीराम सिंह, संजय अग्रवाल, अजय चौहान, रोहन, एसएस रावत, डॉ. सोबेंद्र चौहान, मनमोहन रावत, नीरज रावत, अनिल सिंह, देवेंद्र रावत, सत्य प्रसाद, कपिल, जेपी गैरोला, दिनेश रावत आदि थे।