Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 5:06 pm IST


कांवड़ : डीएम के निर्देश पर 26 जुलाई तक रुके कर्मचारियों के तबादले


हरिद्वार : जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कांवड़ मेले को लेकर जनपद के सभी विभागों में कर्मचारियों के तबादलों पर 26 जुलाई तक रोक लगा दी है। अब कावड़ मेला संपन्न होने के बाद ही कर्मचारियों के तबादले हो पाएंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी की ओर से समस्त विभागों के अधिकारियों को पत्र भेजकर आदेशित किया गया है।आठ जुलाई को जनपद की तहसीलों में छह रजिस्ट्रार कानूनगो के स्थानांतरण किए गए थे। 14 लेखपालों के स्थानांतरण जनपद की एक तहसील से दूसरी तहसील में किए गए थे। जिला प्रशासन की ओर से रमेश प्रसाद, राजेश कुमार, अमरीश शर्मा, सुरेंद्र कुमार, सतीश कुमार, विजेंद्र कुमार रजिस्ट्रार कानूनगो का स्थानांतरण जनपद की एक तहसील से दूसरी तहसील में किया गया था। इसी प्रकार अनिल कुडि़याल, नवीन त्यागी, बिजेंद्र गिरी, सुनील कुमार, रामनाथ, पंकज कुमार, सुभाषचंद, दीपक, उमासुतम, रविकांत, अवनीश कुमार, गोविंद सिंह, मौ. जुबैर, शाहिद हसन इन 14 लेखपालों के तबादले एक तहसील से दूसरी तहसील में किए गए थे। लेकिन कांवड़ मेले के चलते जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने सभी तबादलों पर रोक लगाते हुए अधिकारियों को स्थानांतरित किए गए कर्मचारियों को कार्य मुक्त न करने के आदेश दिए हैं।