Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Sep 2023 3:27 pm IST


सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण पर बेदखली की कार्रवाई शुरू


पंतनगर/ शांतिपुरी। हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद नगला से गोल गेट और आनंदपुर मोड़ में सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण पर बेदखली की कार्रवाई शुरू हो गई है। पंतनगर विवि 33 और लोनिवि ने 218 लोगों को जमीन खाली करने के लिए नोटिस थमाकर 30 दिन की मोहलत दी है।नगला बाईपास से आनंदपुर मोड़ तक पंतनगर विवि, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, रेलवे और राजमार्ग की भूमि पर बसे लोगों के मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका विचाराधीन है। इसमें न्यायालय ने अब तक की गई कार्रवाई से अवगत कराते हुए 27 सितंबर को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए है। शनिवार को लोक निर्माण विभाग की टीम ने 43 लोगों को बेदखली नोटिस दिए थे। सोमवार की सुबह पंतनगर विवि फार्म के सहायक सुरक्षाधिकारी मदन मेहरा, परिसंपत्ति अधिकारी आदि ने विवि की भूमि पर बसे 33 लोगों को नोटिस दिए। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग की ओर से भी 175 लोगों को नोटिस दिए गए। जो लोग मौके पर नहीं मिले, उनके भवन या दुकान पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं। सहायक सुरक्षाधिकारी मदन मेहरा ने बताया कि लोगों को नोटिस देकर 30 दिन में जगह खाली करने के निर्देश दिए हैं।