Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Jul 2022 2:00 pm IST

राजनीति

उपराष्ट्रपति चुनाव : विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने नामांकन पत्र किया दाखिल, राहुल समेत ये दिग्गज रहे मौजूद


विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, NCP प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, शिवसेना नेता संजय राउत एवं अन्य विपक्षी दल के नेता मौजूद थे।  

दरअसल, मार्गरेट अल्वा उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ओर से साझा उम्मीदवार घोषित की गई हैं। एनसीपी चीफ शरद पवार ने इनके नाम का एलान किया था। अल्वा कांग्रेस नेताओं की उस पीढ़ी से आती हैं जो लगातार गांधी परिवार की वफादार बनी रहीं। 1969 में उन्होंने इंदिरा गांधी के प्रति वफादारी के साथ कांग्रेस की राजनीति में कदम रखा था। 1974 से 1998 तक पार्टी ने उन्हें लगातार राज्यसभा में भेजा। 

इसके बाद 1999 से 2004 तक वह लोकसभा की सदस्य रहीं। एक बार कैबिनेट मंत्री का पद भी संभाला। हालांकि 2004 में वह लोकसभा चुनाव हारने के बाद राज्यपाल बन गयीं। और साल 2008 में सोनिया गांधी से मतभेद हो गए थे क्योंकि उनके बेटे निवेदित अल्वा को टिकट देने से प्रदेश नेतृत्व ने इंकार कर दिया था। अल्वा उत्तराखंड की पहली महिला राज्यपाल थीं।