Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Sep 2021 6:30 am IST


उत्तराखंड को भी मिलना चाहिए दलित CM, पंजाब को देखकर प्रभावित हुए 'हरदा'


मुख्यमंत्री के इस्तीफे देने की हवा उत्तराखंड से होते हुए गुजरात, कर्नाटक और फिर पंजाब पहुंची और आखिरकार पंजाब में भी कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब का अगला मुख्यमंत्री का चेहरा मिल गया है। कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री और तीन बार के विधायक चरणजीत सिंह चन्नी को जिम्मेदारी देने का फैसला लिया है। कांग्रेस के सीनियर नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने बीते सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और चन्नी पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति बने। पंजाब के नए दलित मुख्यमंत्री के शपथ लेने के दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत भी वहां पर मौजूद रहे। वहीं हरीश सिंह रावत दलित के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने एक बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि वह एक दलित को उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं और उनकी पार्टी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम करेगी।