Read in App


• Tue, 18 May 2021 9:19 am IST


एसपी सिटी ने किया प्लाज्मा डोनेट, मिशन हौंसला में जरूरतमंदों की कर रहे मदद


नैनीताल-पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मिशन हौंसला के तहत जरूरतमंदों की हर संभव मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में एसपी सिटी ने कोरोना संक्रमित महिला की स्थिति गंभीर होने पर प्लाज्मा रक्तदान किया। रामनगर के आइआरबी प्रथम के आरक्षी चालक की पत्नी 16 मई को कोरोना संक्रमित हो गई। ऐसे में उन्हें हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार को हालत गंभीर होने पर आपातकालीन प्लाज्मा की आवश्यकता हुई। ऐसे में एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र ने महिला के लिए प्लाज्मा रक्तदान किया। वहीं ओखलकांडा विकास खंड के बेडचूला गांव के लोगों ने संक्रमण बढऩे पर मेडिसिन किट ग्रामीणों के जांच की व्यवस्था करने की मांग की। पुलिस को दूरभाष पर सूचना मिलने के बाद भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी के प्रयास से मेडिकल किट भेजी गई। मंडी चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने गौला नदी में कार्यरत 20 मजदूर परिवारों को राशन उपलब्ध कराया।