देहरादून- परिवहन विभाग अब अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए प्रदेश के सभी प्रवेश द्वारों पर एपीएनआर कैमरे लगाएगा। जो वाहनों की नंबर प्लेट को स्कैन कर यह जानकारी देंगे कि इस नंबर के वाहन का टैक्स जमा है या नहीं। इससे बिना टैक्स जमा किए आने वाले वाहन की पहचान हो सकेगी और इन्हें आसानी से पकड़ा भी जा सकेगा, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के नंबर से उन्हें पकड़ा जा सकेगा। प्रदेश में इस समय परिवहन विभाग की 19 चेकपोस्ट स्वीकृत हैं। जिसमें से अभी 13 ही कार्यरत हैं। इन चेकपोस्ट पर बाहर से आने वाले वाहनों की जांच होती है। जो वाहन बिना टैक्स जमा कराए प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हैं, यहां उनका टैक्स भी जमा किया जाता है। अब इस व्यवस्था को पूरी तरह आनलाइन करने की तैयारी है।