हरिद्वार : राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहदेवपुर में सोमवार को विश्व रेडक्रास दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक निबंध प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने भाग लिया। अंकों के आधार पर टीम संख्या तीन से अजय कुमार एवं तनिश पाल विजयी घोषित हुए। कार्यक्रम का संचालन किशोरी सिंह ने किया। प्रधानाचार्य तरुण कुमार ने कहा कि ये प्रतियोगिताएं हमारा ज्ञानवर्धन तो करती हैं साथ ही साथ हमारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी हो जाती है। रेडक्रॉस प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बच्चों को रेडक्रास सोसायटी के उद्देश्य एवं कार्यों से अवगत कराया। राजेश कुमार सैनी ने सभी को थैलेसीमिया के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर अध्यापक दिनेश कुमार वर्मा, राजेश कुमार सैनी, राजेंद्र सिंह, विपिन कुमार बंसल, तरुणा धीमान, किशोरी सिंह, जावेद आलम आदि मौजूद थे।