Read in App


• Mon, 15 Jan 2024 2:03 pm IST


पौड़ी के फलस्वाड़ी में दामाद के रूप में पूजे जाते भगवान श्री राम, ये है मान्यता


पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक के फलस्वाड़ी में लोग भगवान श्रीराम को दामाद के रूप में पूजते हैं। मान्यता है कि माता सीता ने अपने जीवनकाल के अंतिम दिन कोट ब्लॉक के सितोनस्यूं घाटी में बिताए थे। मान्यता है कि इसी घाटी में ही माता सीता धरती में समाई थीं। आज भी यहां लोग मनसार मेले के रूप में राम-सीता और लक्ष्मण को पूजते हैं।

इसके अलावा इसी क्षेत्र में आठवीं सदी का लक्ष्मण सिद्ध मंदिर भी हैं। देवल गांव के लोगों में मान्यता है कि श्रीराम की आज्ञा पर लक्ष्मण माता सीता को वनगमन के लिए सितोनस्यूं घाटी छोड़ने पहुंचे थे। जहां लक्ष्मण ने देवल गांव में विश्राम किया। इसके बाद से यहां पर नियमित रूप से लक्ष्मण को पूजा जाता है।

मान्यता है कि यहां आठवीं और नवीं सदी में शंकराचार्य ने मंदिर का निर्माण किया था, जो चारधाम के मंदिरों की तरह नागर शैली में है। मंदिर के पुजारी वीरेंद्र पांडे बताते हैं कि मंदिर में लक्ष्मण को शेषनाग के रूप में पूजा जाता है। मंदिर से करीब 50 मीटर नीचे एक प्राचीन नौला (बावड़ी) है, जिसे मंदिर का ही रूप दिया गया है।