Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 24 Oct 2022 11:00 am IST

नेशनल

मराठवाड़ा के 23 साल ट्रैक्टर चालक ने बना दिया 40 टन वजन ढ़ोने वाला ट्रेलर, राज्य सरकार ने किया सम्मानित...


महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के एक 23 साल के युवक ने 40 टन वजन तक का सामान ले जाने वाला ट्रेलर बनाया है। ये चार पहिए वाला ट्रेलर होगा। 

आमतौर पर ट्रैक्टरों से जुड़े ट्रेलरों में दो पहिए होते हैं, जो कि 25 टन वजन ले जा सकते हैं। लेकिन अक्षय चव्हाण ने चार पहिया वाला ट्रेलर बनाया है। दरअसल, डोंगांव निवासी चव्हाण ट्रैक्टर चलाते हैं, एक दिन अचानक उन्हें कम ईंधन की खपत और ज्यादा वजन ले जाने वाले ट्रेलर बनाने का विचार आया। जिसके बाद 12वीं पास अक्षय चव्हाण ने ट्रेलर को बनाने की शुरुआत की। 

अक्षय ने इसके लिए पांच लाख रुपये का लोन भी लिया था। वहीं अक्षय के इस उपलब्धि के लिए महाराष्ट्र के जालना जिले में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रदेश सरकार ने 25 हजार रुपये देकर सम्मानित किया था।