Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Aug 2023 11:16 am IST


हल्द्वानी में भारी बारिश फिर मचा सकती है तबाही, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने प्रशासन को किया अलर्ट


हल्द्वानी: जिले में भारी बारिश से लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है.जिले के अलग-अलग हिस्सों में बीते दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. काठगोदाम और हैड़ाखान मार्ग पर लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. जैसे ही मानसून का सीजन खत्म होता है, मार्ग पर तुरंत कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
काठगोदाम-हैड़ाखान मोटर मार्ग पर भूस्खलन के चलते लगातार आवाजाही प्रभावित हो रही है. जिसको देखते हुए जेसीबी मशीन तैनात की गई है जो आवाजाही को लगातार सुचारू कर रही है. उधर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि भूस्खलन से प्रभावित मार्गों पर आवाजाही को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है और जैसे ही मानसून का सीजन समाप्त होगा, भूस्खलन प्रभावित सड़कों को बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.