Read in App


• Thu, 24 Jun 2021 1:18 pm IST


टिहरी झील में बढ़ने लगी पर्यटकों की आमद


टिहरी-टिहरी झील में रोमांच का सफर करने के लिए सैलानियों की चहलकदमी तेजी से बढ़ने लगी है। पर्यटकों की आमद बढ़ने से व्यापारी और बोट व्यवसाय से जुड़े लोग खासे उत्साहित हैं। बुधवार को दूसरे दिन भी देहरादून, हरिद्वार, मसूरी से पर्यटक टिहरी में बोट की सवारी करने पहुंचे। सुबह से शाम तक झील पर्यटकों से गुलजार रही। कोरोना कर्फ्यू के कारण टिहरी झील में 30 अप्रैल से जल क्रीड़ा और पर्यटन गतिविधियां पूरी तरह से ठप हो गई थी। 22 सितंबर से झील में बोटिंग गतिविधियां शुरू हो गई है। प्रशासन की ओर से बोटिंग शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद सैलानियों के कदम भी टिहरी की ओर बढ़ने लगे। बुधवार सुबह से शाम चार बजे तक झील में बोटिंग करने के लिए 75 पर्यटक अलग-अलग स्थानों से पहुंचे। श्री गंगा भागीरथी बोट यूनियन के अध्यक्ष लखवीर चौहान व संरक्षक कुलदीप पंवार ने बताया कि बुधवार को देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी से भी कई पर्यटक बोटिंग का लुत्फ उठाने टिहरी पहुंचे।