Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Sep 2021 8:00 am IST


गंगा में रिवर राफ्टिंग सत्र शुरू, मंत्री महाराज बोले, पर्यटकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन बनता जा रहा उत्‍तराखंड


ऋषिकेश। Thrill of Rafting जल्द ही ऋषिकेश में पर्यटक गंगा की लहरों संग रोमांच का लुत्फ उठाएंगे। रविवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने रिवर राफ्टिंग सत्र का उद्घाटन किया। हालांकि तकनीकी समिति की ओर से अभी राफ्टिंग के लिए अनुमति नहीं दी गई है। अभी गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जलस्तर अनुकूल होते ही राफ्टिंग शुरू करा दी जाएगी। इसमें करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है।

गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन समिति की ओर से ऋषिकेश में मुनिकीरेती के खारास्रोत में राङ्क्षफ्टग व्यवसायियों ने गंगा पूजन और हवन कर गंगा से राफ्टिं‍ग सत्र की सफलता की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार कौडिय़ाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन के विकास के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है।