Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Nov 2021 3:00 pm IST


सोशल इम्पैक्ट स्परिंट का समापन


टीएचडीसी हाइड्रो पावर प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी संस्थान में शनिवार को 7 दिवसीय सोशल इम्पैक्ट स्परिंट का समापन हुआ। संस्थान की डीन एकेडमिक डा रमना त्रिपाठी ने इस मौके पर बताया कि इस सोशल इम्पैक्ट स्परिंट का आयोजन कॉलेज स्थित सॉफ़्टवेयर कम्पनी कलर्ड काउ के सौजन्य से कराया गया था। भागीरथीपुरम स्थित टीएचडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज के इस प्रोग्राम में अमेरिका, जर्मनी, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया समेत भारत के विभिन शहरों से 5 एक्स्पर्टों ने भाग लिया। इस प्रोग्राम के माध्यम से कॉलेज और जनपद टिहरी गढ़वाल के नाम को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली है, साथ ही छात्रों का मनोबल बढ़ा है। जनपद टिहरी गढ़वाल की डीएम ईवा श्रीवास्तव ने कॉलेज की इस पहल को सराहते हुये इसे प्रोत्साहित करने का काम किया है। जिसके चलते कालेज के कर्मचारी भी खासे प्रोत्साहित रहे। इस प्रोग्राम के दौरान प्रतिदिन टेक्नोलॉजी, डेटा साइंस और सिक्योरिटी के सेमिनार आयोजित कराये गये। जिनके माध्यम से प्रतिभागियों को अहम जानकारियों हासिल हुई। जिसका लाभ उन्हें निरंतर भविष्य में मिलेगा। इस प्रोग्राम के आयोजन में कलर्ड काउ के विवेक अमोल, सतेन्द्र रावत और तुषार बोहरा ने विशेष भूमिका निभाई। डा रमना त्रिपाठी से समापन पर सभी सहयोगियों को आभार जताते हुये बाहर से आने वाले अतिथियों के सहयेाग की सराहना की।