Read in App


• Fri, 23 Jul 2021 8:17 am IST


उत्तराखंड: पहाड़ी दरकने से बदरीनाथ हाईवे पांच और कर्णप्रयाग-नैनीताल मार्ग दो घंटे रहा बंद


बदरीनाथ हाईवे पर उमा माहेश्वर आश्रम के पास पहाड़ी दरकने से हाईवे पांच घंटे बंद रहा। इस दौरान करीब 60 वाहन जाम में फंसे रहे। सूचना पर एनएच की मशीनें पहुंचीं और मलबा हटाकर पांच घंटे बाद वाहनों की आवाजाही बहाल करा दी गई। पहाड़ी टूटने से कालेश्वर से कर्णप्रयाग को आने वाली पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे कई मोहल्लों में पानी नहीं आया। लगातार बारिश के कारण गुरुवार सुबह करीब 6.30 बजे बदरीनाथ हाईवे पर उमा माहेश्वर आश्रम के पास करीब 30 मीटर पहाड़ी दरक कर सड़क पर आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहाड़ी दरकने से ठीक पहले वहां से वाहन गुजर रहे थे। गनीमत रही कि जब सड़क पर मलबा आया वहां कोई वाहन नहीं चल रहा था।