Read in App


• Fri, 4 Jun 2021 2:26 pm IST


डीएम ने ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की वर्चुअल बैठक


पौड़ी -जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को मानसून से पहले तहसील स्तर पर आपदा प्रबंधन तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि आगामी 15 जून से पहले सभी तहसीलों में मॉकड्रिल की जाए। आपदा को लेकर संवेदनशील, अतिसंवेदनशील स्थान चयनित किए जाएं और राहत शिविर, उपकरण, मानव संसाधन, कंट्रोल रूम, हेलीपैड, पुल, जर्जर व जीर्णशीर्ण भवनों का जायजा भी लिया जाए। डीएम ने किसी भी स्तर पर आपदा प्रबंधन न्यूनीकरण में हीलाहवाली दिखाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।