Read in App


• Sat, 17 Feb 2024 2:28 pm IST


संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आंदोलन को मिला उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का समर्थन


अल्मोड़ा:संयुक्त किसान मोर्चा और श्रमिकों के राष्ट्रव्यापी आंदो लन को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने अपना समर्थन देते हुए गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया है. इसी बीच उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर व बैनरों के माध्यम से उत्तराखंड और देश में तानाशाही व माफियाराज का आरोप लगाते हुए विरोध जताया. वहीं, सरकार से किसानों की मांगों को स्वीकार करने की मांग भी उठाई.उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि देश के अन्नदाताओं को दिल्ली जाने से रोकने के लिए जो जुल्म किया जा रहा है, उसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में शांतिपूर्वक धरने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिसकर्मी किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार कर उन पर आंसू गैस के गोले बरसा रही है. सरकार महंगाई, बेरोजगारी और अशिक्षा जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाकर साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण कर रही है. आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता सरकार को इसका जवाब देगी.