Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Apr 2022 3:54 pm IST


सड़क, नेटवर्क और पर्यटन बढ़ाने में रहेगा फोकस : डीएम


चंपावत: डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी का कहना है कि उनका फोकस सड़क, नेटवर्क और पर्यटन बढ़ाने में रहेगा। पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए सड़क निर्माण और नेटवर्क व्यवस्था मजबूत करना बेहद जरूरी है। बुधवार को डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि चम्पावत जिले में दैवीय आपदा आती रहती हैं। कहा कि आपदा से नुकसान को कम करने के लिए नेटवर्क व्यवस्था मजबूत करना आवश्यक है। कहा कि सड़क के अभाव में दूरस्थ क्षेत्र से लोग पलायन कर रहे हैं। सड़क सुविधा मिलने से पलायन की दर को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिले में धार्मिक और अन्य पर्यटक स्थलों की भरमार है। उनका मकसद जिले में धार्मिक और अन्य पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाना है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।