Read in App


• Wed, 12 May 2021 12:12 pm IST


गढ़वाल विवि की ओर से योग कार्यशाला शुरू


पौड़ी- गढ़वाल विवि के योग विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर 10 दिवसीय विशेष योग कार्यशाला का शुभारंभ किया गया है, जिसमें छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में ऑन लाइन प्रतिभाग किया। मंगलवार को गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के निर्देशन में दस दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर घनश्याम सिंह ठाकुर ने किया। विभागाध्यक्ष डा. अनुजा रावत ने कहा कि कोरोना काल में अपने और अपने परिवार को स्वस्थ रखने व शारीरिक और मानसिक विकास के लिए योग आवश्यक है। योग दिवस पर इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है, जो 11 से 20 मई तक हर दिन सुबह 7 से 8 बजे तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इस मौके पर संकायाध्यक्ष प्रो. एसएस रावत, चिंता हरण बेताल, डा. रजनी नौटियाल, डा. किरण वर्मा, डा. विनोद नौटियाल आदि मौजूद थे।