Read in App


• Sat, 8 May 2021 12:31 pm IST


रामनगर में तारबाड़ में फंसा तेंदुआ


नैनीताल-तराई पश्चिमी वन प्रभाग के बन्नाखेड़ा में एक खेत की तारबाड़ में फंसे तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।राई पश्चिमी वन प्रभाग के बन्नाखेड़ा में एक खेत की तारबाड़ में फंसे तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। बाद में तेंदुुए को कॉर्बेट पार्क के ढेला में बने रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वनाधिकारियों के अनुसार इलाज के बाद तेंदुए को जंगल में छोड़ दिया जाएगा। बन्नाखेड़ा रेंज में किसानों ने अपने खेतों की सुरक्षा के लिए तारबाड़ की हुई है, जिससे वन्यजीव उनके खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान न पहुंचा सके। किसान के खेत में शुक्रवार को एक तेंदुआ खेत की तारबाड़ में फंस गया था। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के डॉक्टरों ने तेंदुए को ट्रैंक्यूलाइज कर उसे सकुशल तारबाड़ से निकाला और उसका इलाज किया। तारबाड़ में फंसने की वजह से उसके शरीर में जख्म हो गए हैं। उसे कॉर्बेट पार्क के ढेला रेस्क्यू सेंटर मेें भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ हिमांशु बागरी ने बताया कि तेंदुए का इलाज चल रहा है, जब वह स्वस्थ हो जाएगा तो उसे जंगल में छोड़ा जाएगा।