Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Jun 2023 4:21 pm IST


पहली ही बारिश में देहरादून की सड़कें बन गई तालाब, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट


उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों सहित मैदानी इलाकों में लगातार बीती रात से तेज बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए जानकारी दी है कि 25 जून तक इसी तरह से मौसम बना रहेगा. साथ ही मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई इलाकों में बीती रात से ही तेज बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया है और तापमान में भी तेजी से गिरावट देखने को मिली है, तो वहीं, दूसरी तरफ देहरादून में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली है. शहर के मुख्य क्षेत्र जैसे पंचायती, प्रिंस बल्लूपुर और धमावाला चौक समेत कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला है.वहीं, देहरादून नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि शहर में लगातार हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर बरसात से पहले ही सभी अधिकारियों के साथ मिलकर समीक्षा की गई थी और सख्त निर्देश दिए गए कि शहर में कहीं पर भी जलभराव की स्थिति ना बने और जहां पर निर्माण कार्य चल रहे हैं. वहां पर किसी भी तरह की कोई दुर्घटना होती है, तो उसके जिम्मेदार विभाग होगा. साथ ही उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.