Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 Aug 2022 12:28 pm IST


देर रात राहत बचाव कार्यों का जायजा लेने निकले सीएम धामी, सौंग नदी पुल के मरम्मत कार्यों का किया निरीक्षण


शुक्रवार और शनिवार को भारी वर्षा के कारण देहरादून के आसपास के इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. राजधानी देहरादून के मालदेवता और रायपुर क्षेत्र में आई आपदा के कारण रायपुर-थानो मार्ग पर स्थित सौंग नदी पर बने पुल का एक हिस्सा टूट गया था, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में सौंग नदी पुल के टूटे हुए हिस्से का निरीक्षण किया और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यों का जायजा लिया. आपको बता दें कि, रायपुर-थानो मार्ग पर आपदा में क्षतिग्रस्त हुए सौंग नदी के पुल की मरम्मत और आवाजाही सुचारू करने के लिए दिन-रात कार्य चल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि हमारी मशीनरी अपनी जिम्मेदारी ठीक तरीके से निभाती तो न सौंग नदी के पुल की एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त होती, न इसके चलते दूध बेचने वाले लोडर संचालक की जान जाती.