शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने सभी समर्थकों से अपील कर कहा कि " आगामी 20 मई 2021 मेरे जन्म दिवस पर कोई भी बैनर, पोस्टर, होर्डिंग न लगाएं जाएँ और न कार्यक्रम किये जाएं।" साथ ही उन्होंने सभी से निवेदन किया कि इस संकटकाल में सामुदायिक और सेवा भावना के अनुरूप ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से रक्तदान करें। साथ ही वर्तमान परिदृश्य में ऑक्सीजन की महत्ता और पर्यावरण सुरक्षा एवं संवर्द्धन को देखते हुए वृक्षारोपण करें।