टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में 368 रन का लक्ष्य दिया है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 466 रन का बड़ा स्कोर बनाया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुक्सान के 77 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को ओवल टेस्ट जीतने के लिए 291 रन की दरकार है, तो वहीँ भारत को इस मैच में जीत के लिए 10 विकेट चाहिए। हसीब हमीद 43 और रोरी बर्न्स 31 रन बनाकर नाबाद हैं।