रुद्रपुर : किच्छा से चोरी हुई बहेड़ी निवासी व्यक्ति की कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी में प्रयुक्त कार भी बरामद की गई है। इस दौरान उनका तीसरा साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस फरार आरोपित की तलाश कर रही है, साथ ही पकड़े गए दोनों चोराें को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि चोरों से दोनों कार बरामद कर लिया है, साथ ही तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया है। फरार सूफी की तलाश की जा रही है, इसके लिए पुलिस टीम लगी हुई है।