Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Aug 2021 7:00 am IST


बिजली के बिलों का अंतिम निस्तारण न होने तक वसूली नहीं : ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत


ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि बिजली के अधिक बिल आने की शिकायत का जब तक अंतिम निस्तारण नहीं होगा तब तक न तो उपभोक्ता से वसूली की जाएगी और न ही कनेक्शन काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि मीटर रीडिंग करने वाली कंपनी यदि गलत मीटर रीडिंग देगी तो तीसरी बार शिकायत सही पाए जाने पर उसे ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। प्रदेश में मास्टर स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी भी चल रही है।
बुधवार को विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा ने पर्वतीय क्षेत्रों में बिना रीडिंग लिए बिजली के बिल भेजने का मसला उठाया। उन्होंने कहा जिस घर में 10 बल्ब जलते हैं, उसमें भी उतना ही बिल आ रहा है, जितना दो बल्ब जलने वाले घरों का। उन्होंने आरोप लगाया कि मीटर रीडर बिना घर आए ही बिजली का बिल बना रहे हैं। इससे प्रदेशवासियों में रोष है। इसका जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में दो तरीके से मीटर रीडिंग लेने का कार्य किया जा रहा है। इसमें सरकारी कर्मचारी और निजी एजेसियां अलग-अलग क्षेत्रों में मीटर रीडिंग ले रही हैं। इस समय प्रदेश में 58 एजेंसियों को मीटर रीडिंग का काम दिया गया है। बीते दो वर्षों में बिजली के अधिक बिल आने की 64913 शिकायतें आई हैं, जिनमें से 58504 का निस्तारण कर लिया गया है। गलत रीडिंग लेने वाले एजेंसियों पर 18.77 लाख का जुर्माना लगाया गया है।