Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 31 Mar 2022 11:51 am IST


जिन पर सफाई का जिम्मा वही कर रहे गरुड़ गंगा को गंदा


नगर पंचायत गरुड़ बनने के बाद स्थानीय लोगों ने उम्मीद की की थी कि कूड़े के निपटारे की सही व्यवस्था हो पाएगी। नगर पंचायत का जिम्मा यूं तो सफाई का है लेकिन जिन पर सफाई का जिम्मा हो वही गरुड़ गंगा को गंदा कर रहे हैं। नगर पंचायत हर रोज करीब तीन डंपर कूड़ा गोलू मार्केट के पास जमा करती है। ये कूड़ा गरुड़ गंगा में गिरकर नदी को प्रदूषित करती है। स्थानीय लोगों ने जल्द समस्या का समाधान न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।गरुड़ को नगर पंचायत का दर्जा मिले चार माह से ज्यादा समय बीत गया है। डीएम विनीत कुमार ने नगर पंचायत के ईओ, तहसीलदार और गरुड़ के एसडीएम से कूड़ा निस्तारण केंद्र के लिए भूमि का चयन करने के संबंध में तीन माह पूर्व निर्देश दिए थे। डीएम के आदेश के बावजूद आज तक अधिकारी भूमि का चयन नहीं कर पाये है।नगर पंचायत के दस पर्यावरण मित्र हालांकि हर रोज नगर में सफाई अभियान चलाते है। कूड़ा जमा करने के लिए जगह चिह्नित न होने पर ये कूड़ा एकत्र कर डंपर से गोलू मार्केट के पास गिराने को मजबूर है। गोलू मार्केट के पास एकत्र गिराया गया कूड़ा नदी में हर रोज गिर रहा है और गरुड़ गंगा प्रदूषित हो रही है। व्यापार संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी दत्त पांडे, टीट बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी ने पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर नगर पंचायत से शीघ्र कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने की मांग की है।