Read in App


• Mon, 5 Feb 2024 5:18 pm IST


स्कॉलरशिप स्कीम में राउप्रावि मदकोट के 8 छात्रों का चयन


पिथौरागढ़: मुनस्यारी के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय मदकोट से कक्षा 8वीं के 8 छात्रों ने नेशनल मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा पास की है. उत्तराखंड का यह पहला विद्यालय है, जहां से 8 छात्रों ने एक साथ इस परीक्षा को पास किया है. विद्यालय की ओर से इस परीक्षा में राज्य में रिकॉर्ड कायम करने पर इस क्षेत्र में खुशी की लहर है. यह सरकारी विद्यालय खेलकूद के साथ विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति परीक्षा में अव्वल आ रहा है.दरअसल, राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय मदकोट के कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्र अखिल मेहता, प्रमिला धामी, सुनील कुमार, आकाश रिंगवाल, बबली इमलाल, दिव्या दानू, करिश्मा धामी, गौरव कोरंगा ने नेशनल मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा उत्तीर्ण की है. जिन्हें इंटर पास करने तक हर साल 12,000 रुपए यानी 4 सालों तक 48,000 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी.