Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Sep 2022 5:58 pm IST


टिहरी में 24 होटल और रिजॉर्ट पर की गई छापेमारी, मिली कई अनियमितताएं


टिहरी :  सीएम धामी के निर्देशों के बाद उत्तराखंड में विभिन्न गेस्ट हाउस और रिज़ॉर्ट पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है. इसी कड़ी में टिहरी जिले के धनौल्टी जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. धनौल्टी में जिला प्रशासन ने 24 होटल और रिजॉर्ट पर छापेमारी की. जिसमें 6 रिजॉर्ट सही कागजात नहीं दिखा पाये.बता दें  जिला प्रशासन ने विभिन्न रिजॉर्टस की जांच की. जिसमें तय मानकों की जांच की गई. राजस्व विभाग, पुलिस व पर्यटन विभाग की सयुंक्त टीमों ने आज सभी तहसील के अंतर्गत होटल, रिजॉर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने सीसीटीवी कैमरों का संचालन, फायर सिक्योरिटी, नियमानुसार गाइड लाइन का अनुपालन आदि का निरीक्षण किया.अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने बताया कि आज टीमों द्वारा जनपद के 24 होटल, रिजॉर्ट का निरीक्षण किया. जिनमें से 6 मामले ऐसे पाए गए, जो अपने कागज पत्र नहीं दिखा पाए. उन्हें नोटिस दिया गया. इसके साथ ही स्टाफ का वेरिफिकेशन भी किया गया. उन्होंने बताया जनपद के होटल, रिजॉर्ट में प्रदेश के अन्य जनपदों से आये लोगों का भी पुलिस वेरफिकेशन किया जा रहा है. ये कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी.