Read in App


• Thu, 19 Sep 2024 6:47 pm IST

अपराध

रुद्रपुर: घर में घुसकर मारपीट का मामला


रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में मौलवी के खिलाफ पैरवी करने वाले व्यक्ति और उसके परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट करने वाले 9 आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपियों के पास पुलिस ने तीन डंडे और लोहे की रॉड भी बरामद की है, जिनसे आरोपियों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की थी. दरअसल, इस मामले में 18 सितंबर को पीड़ित की तरफ से तहरीर दी गई थी. तहरीर में पीड़ित ने बताया कि करीब एक महीने पहले मल्सी गांव की नूरी मस्जिद में मौलवी ने कुछ नाबालिग लड़कियों के सात गलत हरकत की थी. उन्होंने पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर इस मामले की पुलिस से शिकायत की और आरोपी मौलवी को गिरफ्तार करवाकर जेल भेजा था.आरोप है कि मौलवी को जेल भिजवाने के बाद उसी गांव के कुछ लोग कबीर अहमद, खुर्शीद अहमद, यूसुफ अंसारी व अन्य उसे और उसके परिवार को धमकाने लगे थे. आरोपियों ने पीड़ित पर मौलवी की गलत फंसाने का आरोप लगाया. इसी बात को लेकर आरोपी, पीड़ित से गुस्सा थे.

पीड़ित का आरोप है कि 17 सितंबर रात को करीब 8 बजे कबीर अहमद, खुर्शीद अहमद यूसुफ अहमद, उपरोक्त अरबाज अंसारी, मुख्तयार. आजम, रियाजुद्दीन, मौ. हुसैन उर्फ बाबू, तैय्यबं और इन्तखाब शाहिद के करीब 10 से 15 लोग लाठी डंडों के साथ उनके घर आ धमके. बाद आरोपियों ने जान से मारने की नियत से पीड़ित की पत्नी, भाई, भाभी और भतीजे के सिर पर वार किया. इस हमले में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके साथ ही आरोपियों ने परिवार के अन्य लोगों के साथ गालीगलौच भी की. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करने पर आरोपी मौके से भाग खड़े हुए . तहरीर के आधार पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई थी. 18 सितंबर रात को ही पुलिस ने 9 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.