Read in App


• Wed, 24 Feb 2021 4:21 pm IST


सीआर के चुनाव कराने सहित कई मांगों को लेकर दिया ज्ञापन


हरिद्वार-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चिन्मय इकाई के सदस्यों ने  चिन्मय डिग्री कॉलेज  के कुछ मुख्य मुद्दों को लेकर प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल से मुलाकात की और छात्रों से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया जिसमें सीपीसीआर के चुनाव कराने सहित अन्य मांगे शामिल हैं। छात्रों ने बताया कि ज्ञापन में सीपी सीआर के चुनाव कराने, जल्द से जल्द खेल सप्ताह कराने, कॉलेज कैंटीन का नवीनीकरण किया जाए , सभी प्रयोगशाला में पर्याप्त सम्मान की व्यवस्था की जाए तथा।  सम सेमेस्टर में वार्षिकोत्सव कराया जाए इसके अलावा UGC गाइडलाइन के मुताबिक कॉलेज को विधिवत रूप से खोलने की मांग भी शामिल है !  छात्रसंघ संघ अध्यक्ष अमन कुशवाहा  व नगर मंत्री अभाविप ने कहा  कि   सभी छात्र छात्राओं की सहमति से इन मुद्दों को उठाया जा रहा है जल्द से जल्द इन सभी कार्यों को प्रबंधन कॉलेज प्रबंधन व प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर दिया जायेगा!  इस दौरान विभाग संगठन मंत्री राहुल सारस्वत , प्रदेश सह मंत्री मोहित चौहान , नगर आंदोलन प्रमुख शैलेश त्रिपाठी  ,अस्तित्व, रितेश नौटियाल ,राहुल, धर्मेश ,आंचल, वैशाली, उमेश, गौरव चौधरी ,आयुष शर्मा, कनिष्का,  वैशाली तेजयान, ऋषिता राठी ,पल्लवी, गौरव ,विशाल सक्सेना, तुषार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।