Read in App


• Tue, 6 Apr 2021 10:53 am IST


पिथौरागढ़ की परुली आमा को 69 साल बाद मिलेगी पेंशन


पिथौरागढ़-देवलथल तहसील क्षेत्र के ग्राम लोहाकोट निवासी 83 वर्ष की परुली देवी को 69 साल बाद पेंशन मिल सकेगी। भारतीय सेना में तैनात परुली आमा के सैनिक पति गगन सिंह की 1952 में गोली लगने से मृत्यु हो गई थी लेकिन उन्हें पेंशन नहीं मिल सकी। सेवानिवृत्त उप कोषाधिकारी डीएस भंडारी के प्रयास से अब परुली आमा की पेंशन स्वीकृत हो गई है। 22 सितंबर 1977 से देय 44 वर्ष की पेंशन का एरियर 19-20 लाख रुपये मिलने का अनुमान है।